Thu. Feb 6th, 2025

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सिद्धार्थनगर का निर्माणाधीन न्यायालय एवं कार्यालय को जल्द बनाये जाने हेतु अधिवक्ता जयशंकर मिश्रा ने सांसद जगदम्बिकापाल को दिया प्रार्थनापत्र..

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सिद्धार्थनगर का निर्माणाधीन न्यायालय एवं कार्यालय को जल्द बनाये जाने हेतु अधिवक्ता जयशंकर मिश्रा ने सांसद जगदम्बिकापाल को दिया प्रार्थनापत्र..

blank blank blank

कलेक्ट्रेट परिसर सिद्धार्थ नगर में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सिद्धार्थनगर का निर्माणाधीन न्यायालय एवं कार्यालय को उत्तरप्रदेश शासन / भारत सरकार से धनराशी आवंटित कराकर अवमुक्त कराने के संदर्भ में…

1) जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सिद्धार्थनगर का न्यायालय / कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन है, 2018 से धन अभाव के कारण भूमितल छोड़कर बाकी धनाभाव में रुक पड़ा हुआ है..

2) जनपद सिद्धार्थनगर से काफी पीछे, महराजगंज, श्रावस्ती,बलरामपुर बनाए गए हैं उक्त वर्णित जिलों में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्यालय विगत करीब छः वर्षो से बनकर शासकीय भवन संचालित हैं…

3) जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने उक्त विषयांकित प्रकरण को लेकर कई पत्र उत्तरप्रदेश शासन /भारत सरकार के सक्षम अधिकारी को लिखकर प्रेषित कर चुके हैं..

4) महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त कथन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर सिद्धार्थनगर में (अधूरा) निर्माणाधीन जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, सिद्धार्थनगर के न्यायालय / कार्यालय भवन हेतु धनराशि आवंटित कराकर अवमुक्त कराने हेतु मा0 मुख्यमंत्री/मंत्री उपभोक्ता मामले उत्तरप्रदेश शासन एवम मा0 केंद्रीय मंत्री खाद्य एवम रशद उपभोक्ता मामले भारत सरकार नई दिल्ली को अपने स्तर से पत्र प्रेषित कर यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित करने की कृपा करें…

दिनाँक-05/07/202

प्रार्थी:-
एडवोकेट जयशंकर प्रसाद मिश्र
जनपद- सिद्धार्थनगर
मोबाइल न0–09452211982
मोबाइल न0– 07800719636

Related Post