Thu. Feb 6th, 2025

सिद्धार्थनगर :- चलो अपना कर्त्तव्य निभाये , पेड़ लगाये, पर्यावरण बचाए,एनडीआरएफ

पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिगत एनडीआरएफ टीम एवम प्राथमिक विद्यालय बलुरी के स्टाफ की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया

चलो अपना कर्त्तव्य निभाये , पेड़ लगाये, पर्यावरण बचाए,एनडीआरएफ

सिद्धार्थनगर:- प्राथमिक विद्यालय बलुरी विकास खंड नौगढ़ सिद्धार्थनगर, स्कूल में पौधा लगाकर लोगों को किया जागरूक 11 वीं एन.डी.आर.एफ. के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन मे किसी भी आपदा से निपटने के लिए सदैव तत्पर व समाज सेवा संबंधित गतिविधियों में भागीदार रहने वाली राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी की एक टीम जो बाढ़ में राहत और बचाव कार्य करने हेतु नौगढ़ तहसील जनपद सिद्धार्थनगर में, जिलाधिकारी दीपक मीणा के पहल पर तैनात किया गया है,

एन.डी.आर.एफ. टीम के कमांडर निरीक्षक गोपी गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक राजेश लाल एवं अन्य रेस्क्यूवर और प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुराधा पांडे, सहायक अध्यापक शैलेश कुमार श्रीवास्तव, कुसुम लता बर्मा, पूनम द्विवेदी की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया,

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षित किए जाने तथा इस माध्यम से आम जन को पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृति के संतुलन के प्रति जागरूकता का संदेश प्रेषित कर संवेदनशीलता बरतने का आवाहन किया गया, वृक्षारोपण करना पुण्य का कार्य है। पर्यावरण में बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है,

वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है, वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए अच्छा है। हर कोई जानता है की पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत है वह कार्बन डाईऑक्साइड ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन को छोड़ते हैं जिसके बिना पृथ्वी पर प्राणियों का जीवन संभव नहीं है।

कार्बन डाइऑक्साइड लेने के अलावा पेड़ सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बनमोनोवायु- आक्साइड सहित कई हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं और वातावरण से हानिकर गैसों को भी फिल्टर करते हैं, जिसमे हमे ताजा और साफ सुथरी हवा सांस लेने के लिए मिलती है।

वाहनों और कारखानों द्वारा उत्सर्जित धुएं के कारण वायु प्रदूषण की बढ़ती मात्रा केवल तभी नियंत्रण की जा सकती है जब हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे ।

Related Post