राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने मुख्य सचिव उ0 प्र0 शासन को लिखा पत्र…
गाँवो में स्थापित पानी की टंकियों की पाइपलाइन की मरम्मत कराने तथा टोंटी आदि को लगवाने के लिए कार्यदायी संस्था को आदेशित करने हेतु….
1) पानी की टंकियों में पाइप लाइन की टोंटियों की क्वालिटी बहुत खराब एवम घटिया तरह की लगाई गई थी,इसके लिए पूर्व में भी इस विषय को लेकर आपके संज्ञान में प्रार्थनापत्र के माध्यम से जानकारी दी गई थी….
2) पानी की टंकियों में पाइपलाइन, टोंटी की व्यवस्था जो खराब हालत में है जब तक विद्युत रहता है इसी तरह बेकार में सतत बहता रहता है,इस तरह लाखो गैलन पानी यूं ही बिना उपयोग में आये बर्बाद हो जाता है।
3) कृपा करके युद्ध स्तर पर इस समस्या का कार्यदायी संस्था द्वारा ठीक करवाया जाए,एवम उक्त कार्यवाही से संगठन को भी अवगत करवाने का कष्ट करें…
प्रेस विज्ञप्ति :- राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय द्वारा प्रेषित….