सिद्धार्थनगर 12 जुलाई 2021
कोविड-19 से बचाव हेतु सेव द चिल्ड्रेन संस्थाके द्वारा जिला प्रशासन सिद्धार्थनगर को 50 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर दिया गया
सेव द चिल्ड्रेन संस्था के द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जिला प्रशासन सिद्धार्थनगर को 50 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर दिया गया। 50 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चौधरी ने प्राप्त किया। सेव द चिल्ड्रेन संस्था द्वारा विश्व के 121 देशो में बच्चो के अधिकार हेतु कार्य कर रही है।
इस अवसर पर सेव द चिल्ड्रेन संस्था के सहायक प्रबन्धक महेन्द्र उपाध्याय, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 डी0के0 चौधरी, डा0 सौरभ चतुर्वेदी, डा0 शेषवान गौतम व अन्य उपस्थित थे।
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)