Thu. Apr 3rd, 2025

सिद्धार्थनगर/शांति व्यवस्था भंग करने वाले 05 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही

दिनांक 13.07.2021
थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर

शांति व्यवस्था भंग करने वाले 05 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही

*पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी* के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर *सुरेश चंद्र रावत* के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर *राणा महेंद्र प्रताप सिंह* एवं प्रभारी निरीक्षक *अजय कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.07.2021 को संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
विवाद का कारण- मेड़ काटने का विवाद।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. वंशीधर साहनी पुत्र इन्द्रदेव
2.रोहित साहनी पुत्र इन्द्रदेव
3. रामचरन साहनी पुत्र इन्द्रदेव
4. विपत साहनी पुत्र स्व. मंगरे
5.बृज विहारी पुत्र विपत निवासी गण कुसम्ही थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

1. हे.का. रविन्द्र प्रसाद निसाद थाना उसका बाजार सिद्धार्थनगर
2 हे.का. अरविन्द कुमार थाना उसका बाजार सिद्धार्थनगर

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)

Related Post