एन.डी.आर.एफ, सशस्त्र सीमा बल, एनजीओ , पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण

मुख्यमंत्री पौधारोपण मुहिम को सक्षम करते दिखे एनडीआरएफ व एसएसबी के जवान
*सिद्धार्थनगर:-* यूपी में जून महीने से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हो चुकी है, योगी सरकार बीते साढ़े चार साल में 100 करोड़ पौधे लगा चुकी है, खुद माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वृक्षा रोपण अभियान की शुरुआत राजधानी लखनऊ में की, इसी अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 25 करोड़ से ज्यादा वृक्ष एक साथ लगाए गए जो एक रिकॉर्ड है,
इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए सभी एजेंसियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इसी क्रम में आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजहा, तहसील शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर में भारत और नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल एवं किसी भी आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य करने वाला एन.डी.आर.एफ. ने सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाली एन. जी.ओ. ‘मानव सेवा संस्थान’ एवंम ग्रामीणों और सीमा चौकी पर तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान एन.डी.आर.एफ. के टीम कमांडर निरीक्षक गोपी गुप्ता एवं उनकी टीम, सशस्त्र सीमा बल के कंपनी कमांडर निरीक्षक एस.एन.मीना एवं समस्त जवान, एनजीओ ‘मानव सेवा संस्थान’ के प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता एवंम सक्रिय कार्यकर्ता, पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, विद्यालय के प्रिंसिपल ……….. व समस्त अध्यापक गण तथा साथ ही साथ बजहा गांव के प्रधान मोहम्मद अली और इनके साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे|
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-जन को जागरूक करना था, की अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे, जिससे हम और हमारे आने वाली पीढ़ी स्वच्छ हवा में सांस ले सकें।
छीन ली खुशियां हमने धरती की , रह रह कर उसे बांझ बनाते रहे,दिखावे की कुर्सी मेजो की, खातिर,उसकी सुंदरता लूट हम अपना ताज बनाते रहे