थाना खेसरहा,जनपद सिद्धार्थनगर
दिनांक 14.07.2021
सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य /वृद्ध व्यक्ति का महिला आरक्षी,अर्चना मिश्रा द्वारा प्राथमिक उपचार एवम सूक्ष्म जलपान कराकर उसके घर भेजा गया…….

थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के सामने सड़क पार करते समय एक वृद्ध अचानक गिर गए जिससे उनको हल्की चोट आ गयी जिस पर महिला हेल्पडेक्स अधिकारी ने पहले प्राथमिक उपचार किया गया, तत्पश्चात सूक्ष्म जलपान कराकर उसके घर भेजा गया।
थाना खेसरहा के सामने सड़क पर झब्बा नामक एक वृद्ध सड़क पार करते अचानक गिर गए, जिससे उनको हल्की चोट आ गयी, जिस पर रवीन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन पर महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला आरक्षी, अर्चना मिश्रा द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। तत्पश्चात सूक्ष्म जलपान कराकर घर भेजा गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)