Thu. Feb 6th, 2025

थाना जोगिया उदयपुर प्रांगण में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत रखते हुए शान्ति समिति की गोष्ठी आहूत की गई…

थाना जोगिया /उदयपुरसिद्धार्थनगर
दिनाँक :- 16/07/2021

थाना जोगिया उदयपुर प्रांगण में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत रखते हुए शान्ति समिति की गोष्ठी आहूत की गई…blank blank

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुसरण, श्री सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में दिनाँक 16.07.2021 को 17.00 बजे थाना जोगिया उदयपुर प्रांगण में आगामी ईदुलजुहा त्यौहार, श्रावण मास, श्रावण शिवरात्रि को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति समिति की गोष्ठी आहूत की गई, जिसमें विकास कश्यप, उपजिलाधिकारी नौगढ़ और अरुण चंद्र, क्षेत्राधिकारी बांसी ने समय से पहुँचकर शिरक़त किया। इस गोष्ठी में उपस्थित सभी समुदाय के लोगों ने सभी त्यौहारों को वन्धुत्व की भावना से शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के प्रति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व्यक्त किया। क्षेत्राधिकारी बांसी ने सभी से अपील किया कि यदि किसी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो निःसंकोच प्रभारी निरीक्षक जोगिया उदयपुर और बीट के अधिकारियों को अवगत करा सकते हैं और यदि समाधान नहीं होता है तो मुझे भी अवगत करा सकते हैं, लेकिन सभी लोगों का यह कर्तव्य है कि एक दूसरे का सम्मान करें, एक दूसरे की भावना का आदर करें, सभी धर्मों को समान रूप से महत्व दें।

COVID-2019 की गाइड लाइन का पालन करें और कराएं। त्योहार के संबंध में यदि कोई नवीन निर्देश प्राप्त होता है तो तद्नुसार अवगत कराया जाएगा। उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा वैक्सिनेशन कराये जाने तथा शान्ति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाये जाने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक जोगिया उदयपुर द्वारा आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा….)

Related Post

You Missed