सिद्धार्थनगर /दिनांक 17-07-2021
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत धर्मगुरु व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी……
आज दिनांक 17-07-2021 को दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आगामी ईद-उल-जुहा(बकरीद) व श्रावण मास त्यौहार के सम्बन्ध में धर्मगुरु व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी । बैठक को सम्बोधित करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि-आगामी बकरीद व श्रावण मास त्यौहार के दृष्टिगत आपसी सौहार्द बनाये रखते हुये व कोविड-19 के प्रोटोकाँल को ध्यान में रखकर शांतिपूर्वक ढंग से त्यौहार मनाये की अपील की गयी ।
महोदय द्वारा शख्त हिदायत मुनासिब की गयी कि यदि किसी अराजक तत्व द्वारा खलल पैदा करने की कोशिश की गई, तो उसे बख्सा नहीं जाएगा ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी की ओर से अराजकता फैलाने की संभावना हो तो सरकारी सीयूजी नंबर पर तत्काल सूचना दें, जिससे समय रहते अराजक तत्वों के विरुद्ध विधिक कार्यवाई की जा सके ।
प्रेस विज्ञप्ति:-पीआरओ सेल….
( News17 india editer in chif vijay kumar mishra…)