Fri. Mar 28th, 2025

बेसहारा का सहारा बनी मोहाना पुलिस, भूखी औरत को भोजन कराकर किया उसकी जठराग्नि को शांत…

दिनांक 19.07.2021
थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर

**********************************************
बेसहारा का सहारा बनी मोहाना पुलिस, भूखी औरत को भोजन कराकर किया उसकी जठराग्नि को शांत…

blank

blank

*************************************
थाना परिसर में आयी एक बूढ़ी औरत जिसे उसके ही बेटे ने बेघर कर दिया था और बेचारी भूख और प्यास से तड़प रही थी, ऐसे में मोहाना पुलिस उसकी सहारा बनी और *महिला का0 ज्योति पांडेय व गीतांजलि सिंह द्वारा उसे भोजन कराया गया* जिसकी उपस्थित लोगो द्वारा भूरी- भूरी प्रशंसा की गई। बाद कराने भोजन उससे पूछताछ किया गया तो पता चला कि उसका पुत्र ने ही उसको बहुत मारा पीटा है, और बिना भोजन दिए घर से निकाल दिया है । बाद पूछताछ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

( News 17 india editer in chif vijay kumar mishra…)

Related Post