Fri. Jan 31st, 2025

महराजगंज -बृजमनगंज पुलिस ने भ्रूणहत्या के आरोपी एसएसबी जवान को गिरफ्तार कर भेजा जेल..

महराजगंज -बृजमनगंज पुलिस ने भ्रूणहत्या के आरोपी एसएसबी जवान को गिरफ्तार कर भेजा जेल..दिनाँक-19/07/2021

blank blank

जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर अदरौना में हुए मारपीट में घायल गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने से छः माह के बच्चे की गर्भपात होने से असमय मृत्यु हो गई थी, अभियुक्त एस एस बी जवान रामा साहनी पुत्र झीनक को बृजमनगंज पुलिस ने बिधिक कार्यवाही करते हुए मु.अ.सं 175/21धारा 316, धारा 323, धारा 504, धारा 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी दिखाते हुए न्यायालय रवाना किया गया।

बताते चलें कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों की मारपीट में बचाव करने पंहुची गर्भवती महिला को पेट पर लात मारने से छ: माह का गर्भ में पल रहा नवजात मासूम पेट से निकल कर जमीन पर गिरकर मर गया, एवं महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित परिवार रमाशंकर पाल पुत्र अच्छेवर पाल ग्राम शिवपुर पोस्ट अदरौना थाना बृजमनगंज ने बृजमनगंज पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की।

इस संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा बिजय सलहिया तिराहा से घेराबंदी कर अभियुक्त जो भागने की फिराक में था, उसको पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।

*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम*
1) उप निरीक्षक हरि किशोर मिश्रा.
2) कांस्टेबल सुधीर कुमार.
3) कांस्टेबल अवधेश यादव.

( महराजगंज ब्यूरो की रिपोर्ट…)

Related Post