अवस्थापना निधि से विकास कार्यो को अभिलम्ब कराया
गोरखपुर मंडलायुक्त जयंत नारलीकर नालिर्कर मंडलायुक्त सभागार में अवस्थापना निधि के तहत विकास प्राधिकरण, नगर निगम व आवास विकास द्वारा रामगढ़ ताल सुंदरीकरण व सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यो की कोरोना संक्रमण महामारी के वजह से रखरखाव में हो रहे देरी को गंभीरता से लेते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अनुज कुमार नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह आवास विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि ट्रेजरी सहित अन्य विभागों से अवस्थापना मद में आने वाली धनराशि कोरोनावायरस के वजह से समय से नहीं आ सका इस मद से सुंदरीकरण सहित अन्य निर्माण कार्यों में विलंब हुआ है अब ट्रेजरी सहित अन्य विभागों के कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं अवस्थापना मद में आये हुये धनराशि से रामगढ़ताल जलकुम्भी निकासी सहित अन्य सुंदरीकरण ,नाला तथा रोड निर्माण कार्य सहित कार्य गुणवत्ता युक्त कराया जाये जिससे माननीय मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अभिलंब अमलीजामा पहनाते हुए विकास के कार्यों में प्रगति लाई जा सके इसके साथ ही जिन जगहों पर प्रकाश व्यवस्था नहीं है वहां एलईडी लाइटिंग कराने का विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष से कहा।