Sat. Apr 12th, 2025

यातायात नियमों का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वाले वाहनों/व्यक्तियों का ई-चालान व सीज करने की/ की गई कार्यवाही….

जनपद सिद्धार्थनगर
दिनांक 19-07-2021

यातायात नियमों का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वाले वाहनों/व्यक्तियों का ई-चालान व सीज करने की/ की गई कार्यवाही….

 

blankblank blankतायात नियमों का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वाले वाहनों/व्यक्तियों का ई-चालान व सीज करने की कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी यातायात पुलिस/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में आज दिनांक:-19-07-2021 को जनपदीय पुलिस एवं यातायात पुलिस बल द्वारा एम0वी0 एक्ट के अंतर्गत 2654 वाहनों को चेक किया गया तथा कुल 748 वाहनों का चालान कर ₹ 7,58,000/-शमन शुल्क वसूल किया गया ।

सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु को रोकने हेतु दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाया जाना बाध्य किए जाने हेतु प्रत्येक सप्ताह किसी ना किसी दिन में मेगा ड्राइव चलाया जाएगा l शत प्रतिशत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना बाध्य किया जाएगा l श्री सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा साड़ी तिराहा पर पहुंचकर अधीनस्थों का पर्यवेक्षण किया गया ।

( News 17 india editer in chif vijay kumar mishra…)

Related Post