*सपा प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से मिल मांग किया की दिवाकर व कृष्णा के हत्यारों को अभिलम्ब किया जाये गिरफ्तार।*
गोरखपुर।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नगीना साहनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता से मुलाकात कर झगहा थाना अंतर्गत गोर्रा नदी के किनारे बरगदवा गांव के पास दिवाकर निषाद व कृष्णा निषाद की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिसके वजह से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि झंगहा पुलिस की भूमिका संदिग्ध लग रही है जिसकी सक्षम अधिकारी से जांच कराकर हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाना अति आवश्यक है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को आश्वस्त किया कि 2 दिन के अंदर दिवाकर और कृष्णा के हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। इस घटना में किसी बेगुनाह को नहीं फंसाया जाएगा जो गुनाहगार है उसी को गिरफ्तार किया जायेगा। एसपी रैंक के अधिकारी रात दिन लग कर गुनाहगारों को गिरफ्तार करने में लगे हुए हैं बहुत ही जल्द गुनाहगार पुलिस की गिरफ्त में होंगे। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी अवधेश यादव अमरेंद्र निषाद मिर्जा कदीर बेग श्यामदेव निषाद अशोक यादव मनोज निषाद सतेंद्र गुप्ता राजू तिवारी अमित सिंह सैथवार संजय सिंह आदि मौजूद रहे