Sat. Feb 1st, 2025

रा0पं0रा0,ग्रा0प्र0सं0 उत्तर प्रदेश के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिलाधिकारी कानपुर को 11सूत्री मांग से संबंधित सौंपा ज्ञापन …

रा0पं0रा0,ग्रा0प्र0सं0 उत्तर प्रदेश के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिलाधिकारी कानपुर को 11सूत्री मांग से संबंधित सौंपा ज्ञापन …

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे के आवाहन पर उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की शपथ समारोह के बाद विकास कार्यों में आ रही बाधाओं की निरंतर घटनाएं प्राप्त हो रही थी। जिस पर संगठन जिला मुख्यालयों के माध्यम से अपनी आवाज शासन तक पहुंचाने हेतु ज्ञापन देने की योजना बनाई थी उसी क्रम में जनपद कानपुर देहात के ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद दीक्षित उर्फ बब्बन शैलेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष डेरापुर पप्पू यादव ब्लॉक अध्यक्ष अमरोहा जिला उपाध्यक्ष श्रीमान चतुर्वेदी ग्राम प्रधान बड़ागांव वह मंडल प्रभारी मनोज पांडे प्रदेश महासचिव दिनेश मिश्र के नेतृत्व में जिला अधिकारी महोदय कानपुर देहात के नाम 11 सूत्री ज्ञापन देकर ग्राम प्रधानों की समस्याओं के निराकरण हेतु मांग पत्र दिया गया,जो प्रमुख रूप से ग्राम प्रधानों के डोंगल जो सचिवों के पास हैं उन्हें शीघ्र ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराया जाए, ग्राम सचिव हफ्ते में 2 दिन निश्चित तौर पर अपनी ग्राम पंचायत में उपस्थिति दर्ज कराएं तथा ब्लॉक परिसर में ही अपने कार्यालय बनाकर जन सहयोग में सहयोग करें जिले स्तर पर दो लाख से ऊपर की फाइलों का अनुमोदन एक सप्ताह के अंदर किया जाना सुनिश्चित करने की मांग की साथ ही साथ पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के मध्य जो प्रशासक नियुक्त किए गए थे उस बीच निकासी की गई धनराशि के भी सत्यापन की मांग संगठन ने उठाई है प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव दिनेश मिश्र ने ग्राम प्रधानों को संगठित रहने की अपील करते हुए यह आशा व्यक्त किए की संगठन आपकी हर समस्या में सहभागी बनकर सहयोग करता रहेगा, आप सब संगठित रहें वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी में अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में शासन को सहयोग करने की अपील की है, तथा शासन द्वारा जनहितकारी योजनाओं को ग्रामीण अंचल में हर लाभ पात्र लाभार्थियों को बिना भेदभाव के विकास किए जाने की भी अपील की है।

(राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन प्रदेश मीडिया प्रभारी विजयकुमारमिश्रा…)

Related Post