Thu. Apr 10th, 2025

राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने निम्न मांगो को लेकर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन को लिखा पत्र…

राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने निम्न मांगो को लेकर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन को लिखा पत्र…

1) उ0प्र0 की समस्त तालाबो व झीलों का 1952 के रकबे के अनुसार अतिक्रमण से मुक्त कराकर उनका खुदाई करके गहरीकरण करवाने तथा उनके सुन्दरीकरण करवाकर इनलेट आउटलेट बनवाया जाए,

2) ग्रामपंचायतों में एक एकड़ या उससे
बड़े भूभाग को मुक्त कराया जाए,फर्जी पट्टों की शासन द्वारा निष्पक्ष जांच कराकर उसपर चारो तरफ से मेड़बंदी करवाकर उस 8 से 10 फिट ऊंचे अच्छे किस्म के छायादार,फलदार वृक्षारोपण कराया जाए. और उनका सुरक्षा व्यवस्था व देखभाल हेतु युद्ध स्तर पर सफलता पूर्वक अभियान चलाया जाए…..

3) पर्यावरण, स्वास्थ्य, वाटर रिचार्ज सिस्टम को ठीक करवाया जाए…

4) जलभराव बाढ़ को कुछ हद तक नियंत्रित करने के लिए तालाबो,झीलों के किनारे सघन वृक्षारोपड़ अति-आवश्यक नही परंतु अपरिहार्य है…

5) प्रत्येक नगर पंचायत व ग्राम पंचायत पर गंभीरतापूर्वक योजना बनवाकर उनकी वित्तीय व प्रशासनिक व्यवस्था को क्रियान्वित करने की कृपा करें…

6) कृपया तालाबो और झीलों के किनारे ऊंची मेड़बंदी करवाकर ट्री गार्ड्स से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए ऊंचे वृक्षो का वृक्षारोपण सघनता पूर्वक करवाया जाए,यह शासन के द्वारा एक सराहनीय एवम उत्तम कार्य होगा..

कृपया उक्त कार्यवाही से संगठन को भी अवगत करवाने की कृपा करें..

प्रेस विज्ञप्ति :- राष्ट्रीय पंचायती राज
प्रधान संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेयजी द्वारा प्रेषित…

Related Post