दिनांक 23-07-2021
जनपद सिद्धार्थनगर में आधुनिक बीट सिस्टम प्रणाली का किया गया उद्घाटन…
*अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के आदेश के क्रम में* जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस की सहायता आमजन तक सहजता से पहुचाने तथा जनता की समस्याओ को त्वरित निस्तारण कराने के क्रम में आज दिनांक 23-07-2021 को जनपद के समस्त थानों पर बीट पुलिस अधिकारी (BPO) सिस्टम का उद्घाटन/ शुभारम्भ किया गया, सर्किल स्तर के थानों पर इस शुभारम्भ सम्बन्धित क्षेत्राधिकारीगण द्वारा व थानों पर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा किया गया ।
इस अभियान के तहत पुलिस की सबसे छोटी एवं महत्वपूर्ण इकाई बीट आरक्षी को प्रमुखता देते हुए अभियान का चलाया जा रहा है । बीट पुलिस अधिकारी को उनके बीट का चार्ज दिया जा रहा है। बीट आरक्षी द्वारा बीट क्षेत्र में रहकर आमजन से सम्पर्क स्थापित किया जायेगा तथा बीट क्षेत्र के शिकायती प्रार्थना पत्रो की जॉच बीट आरक्षी द्वारा की जायेगी।
इस अभियान के क्रम में बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपने बीट क्षेत्र में जगह-जगह पर फोन नम्बर व फोटो युक्त पोस्टर लगवाये गये है, जिससे आम जनता बीट पुलिस अधिकारी से आसानी से सम्पर्क स्थापित करते हुए अपनी समस्याओं का समाधान करा सके ।
( News 17 india edited in chif vijay kumar mishra…)