जनपद- सिद्धार्थनगर
दिनांक- 27.07.2021
क्षेत्राधिकारी बाँसी द्वारा किया गया थाना जोगिया उदयपुर की वीट प्रणाली व्यवस्था की समीक्षा..
डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में और सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 27.07.2021 को अरुण चन्द, क्षेत्राधिकारी बाँसी ने थाना जोगिया उदयपुर पहुँचकर बीट व्यवस्था प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की। उनके द्वारा बीट पुलिस अधिकारियों को बुलाकर उनकी बीट पुस्तिकाएँ चेक की गई। बीटवार बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप तथा संचालित किए जा रहे सी-प्लान ऐप्प की भी समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई धारा 107/116 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की स्थिति, दुराचारियों और सक्रिय अपराधियों की चेकिंग की स्थिति तथा शिकायती प्रार्थना पत्रों की, की गयी जाँच की विधिवत समीक्षा की गई। इससे संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया गया। बीट पुलिस अधिकारियों की मीटिंग करके बीट व्यवस्था के महत्व, उसको प्रभावी बनाने के उपाय, जन सामान्य से संवाद और अच्छा व्यवहार एवं अभिसूचना संकलन तथा किसी घटना के कारित होने के पूर्व व बाद की अपेक्षित कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक जोगिया उदयपुर तथा हल्का के प्रभारी उपनिरीक्षक गण भी उपस्थित रहे ।