सिद्धार्थगर / दिनांक 28.07.2021
थाना भवानीगंज परिसर में साइबर क्राइम के सम्बन्ध मे की गयी गोष्ठी
डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में साइबर अपराध एवं अपराधियों से बचाव हेतु पुलिसकर्मियों व क्षेत्रवासियों को जागकरूक करने हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम में सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में, अजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी, डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में, अंजनी कुमार राय, थानाध्यक्ष, थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में, आज दिनांक 28.07.2021 को थाना भवानीगंज परिसर में समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण व थानाक्षेत्र के पेन्शनभोगीयो को डीजी परिपत्र 20 साइबर क्राइम के सम्बन्ध में प्राप्त आदेशो – निर्देशो से अवगत कराया गया । तथा साइबर अपराधो से बचने हेतु निम्न बिन्दुओ पर विस्तृत जानकारी दिया गया ।
01.किसी भी अनजान व्यक्ति को मोबाइल पर आने वाला ओटीपी, डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड डिटेल एवं यूजर आईडी पासवर्ड शेयर न करे , चाहे वह बैकं कर्मी ही यो ट्रेजरी आफिसर या अन्य कोई ।
02.कोई व्यक्ति यदि बातो – बातो में आपसे कोई रिमोट एक्सेस एप जैसे – क्वीक सपोर्ट , एनीडेस्क आदि आदि डाउनलोड करने को कहे तो कदापि डाउनलोड न करें ।
03.विभिन्न माध्यमो जैसे – एमएमएस, ई – मेल , व्हाट्सएप मैसेज आदि पर प्रसारित / प्राप्त हो रहे लिंक को न खोले ।
04.किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर गूगल पर सर्च करके प्रयोग में न लाये । नम्बर प्राप्त करने हेतु उस कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराये गये डाक्यूमेंट को देखे अथवा केवल आधिकारिक वेबसाइटो पर उपलब्ध नम्बर का प्रयोग करे ।
05.एटीएम से पैसे निकालते समय ध्यान रखे कि कोई दूसरा व्यक्ति आपका एटीएम कार्ड बदल न पाये एंव पैसा निकालने से पूर्व उस मशीन मे स्क्रीमर एवं कैमरा आदि की जाँच कर ले ।
06.अपने मोबाइल को किसी अनजान व्यक्ति को कदापि न दे कभी – कभी गलत व्यक्तियों के हाथ मे मोबाइल जाने से उसके द्वारा पोर्ट का मैसेज भेजकर पोर्ट आउट नम्बर प्राप्त कर लिया जाता है और उसके नम्बर की दूसरी सिम प्राप्त कर अवैध ट्रान्जेक्शन कर लिये जाते है ।