सिद्धार्थनगर/दिनांक 28.07.2021
पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचना रूम व हॉस्टल निर्माण कार्यों के प्रगति के संबंध में / संबंधित इंजीनियरि व कांट्रेक्टर से गोष्ठी की गई …
जनपद सिद्धार्थनगर के सभी थानों में विवेचना रूम तथा 48 जवानों की क्षमता युक्त आधुनिक हॉस्टल का निर्माण हो रहा है l निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में जानाकारी करने हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर को निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में आज दिनांक 28-7- 2021 को गूगल मीट के माध्यम से अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, द्वारा समस्त थाना प्रभारियों सभी संबंधित इंजीनियरि व कांट्रेक्टर से कार्य की प्रगति के संबंध में गोष्ठी की गई l
जिसमें सभी थानों पर निर्माण कार्य अत्यंत प्रगति पर है ,अक्टूबर के अंत तक सभी थानों में विवेचना रूम व आधुनिक हॉस्टल बनकर तैयार हो जाएंगे l सभी थानों में कुल मिलाकर लगभग 50 करोड़ की लागत के कार्य प्रचलित है l इन भवनों के निर्माण पूर्ण होने के पश्चात पुलिस कर्मचारियों के आवास की समस्या का समाधान हो जाएगा।