Sun. Jan 5th, 2025

सिद्धार्थनगर :- पु0.अ0.डॉ0 यशवीर सिंह ने अपराध रोकने के लिए जिले में लागू की तीन प्रकार की स्कीम…

सिद्धार्थगर / दिनांक 29-07-2021

सिद्धार्थनगर :- पु0.अ0.डॉ0 यशवीर सिंह ने अपराध रोकने के लिए जिले में लागू की तीन प्रकार की स्कीम…

(पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु जनपद में लागू की गई तीन प्रकार की स्कीम….)

News 17 india.in 28/07/2021

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर, द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु तीन प्रकार के स्कीम दिनांक 30-07- 2021 से जनपद में लागू किया जा रहा है।

प्रथम स्कीम/अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु इस स्कीम के तहत जनपद सीमा पर चेकिंग हेतु कुल 21 स्थानों को चिन्हित कर दो शिफ्टों में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है, ड्यूटी में लगे पुलिसबल का दायित्व होगा कि उक्त स्थानों से आवागमन करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग/वीडियोग्राफी/ फोटोग्राफी करते हुए मोबाइल एप के माध्यम से वाहनों का सत्यापन करेगें ।

द्वितीय स्कीम/ इस स्कीम के तहत वित्तीय लेनदेन वालों स्थानों के आसपास घटित होने वाले अपराधों को रोकने हेतु कार्यवाही की जाएगी, इस योजना के तहत चेकिंग हेतु प्रत्येक थानों पर चेकिंग स्क्वाड बनाया गया है । जिसके द्वारा समय व स्थान बदल-बदल कर कार्यवाही की जाएगी । प्रत्येक थानाक्षेत्र में HOT-SPOT चिन्हित कर प्रभावी चेकिंग की जाएगी ।

तृतीय स्कीम / इस स्कीम के तहत जनपद में स्थापित बैंक, पेट्रोलपम्प, ज्वैलर्स की दुकान, गैस एजेंसी एवं वित्त संस्थानों पर होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश हेतु कार्यवाही की जाएगी । इसके तहत थाना क्षेत्र में बैंकों में लगे कैमरे का बैकअप, विद्युत आपूर्ति, स्टोरेज की क्षमता बैंक के अंदर पर्याप्त संख्या में सी0सी0टी0वी0 कैमरे, डी0वी0आर0 सुरक्षित रखने का स्थान, इमरजेंसी अलार्म, ए0टी0एम0 में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे की क्रियाशीलता की जांच व सही कराना तथा बैंक मैनेजर से वार्ताकर सुरक्षा गार्ड की नियुक्तिं कराने की कार्यवाही की जाएगी।

Related Post