Wed. Jan 8th, 2025

36 वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद का पुलिस द्वारा कराया गया निस्तारण….

36 वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद का पुलिस द्वारा कराया गया निस्तारण…blank blank

आज दिनांक 29/07/2021 को पुलिस चौकी जिगना धाम थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस के प्रभारी चौकी उप निरीक्षक कन्हैया लाल मौर्य, मुख्य आरक्षी कामेच्छा सिंह तथा कांस्टेबल अनुराग नायक द्वारा दो पक्षों में लगभग 36 साल से चल रहे जमीनी विवाद को सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित कराया गया। प्रथम पक्ष के जोखन विश्वकर्मा पुत्र राम छबीले तथा द्वितीय पक्ष के विश्राम पुत्र फागू निवासी गण ग्राम जिगना ठाकुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के मध्य लगभग 36 वर्षों से आबादी और घारी की जमीन को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। दोनों पक्ष द्वारा इस संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसके उपरांत दोनों पक्षों तथा ग्राम के संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर दोनों पक्षों के मध्य आपसी सुलह समझौता करवा कर वर्षों से चले आ रहे पुराने जमीनी विवाद को समाप्त कराया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान जिगना ठाकुर श्री महेश यादव, पूर्व ग्राम प्रधान जिगना ठाकुर जोखू प्रसाद, महंत श्री विजय दास तथा जयप्रकाश साहू आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Post