सिद्धार्थनगर 29 जुलाई 2021
सिद्धार्थनगर :- प्रधानमन्त्री कृषि सिचाई योजनान्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु / खेत तालाब योजना वर्ष-2021-22 में आन लाइन बुकिंग जारी….
जनपद में प्रधानमन्त्री कृषि सिचाई योजनान्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना वर्ष-2021-22 में आन लाइन बुकिंग जारी है। इस योजना के तहत किसान भाइयों को अपने खेत में लघु तालाब (आकार 22×20×3)मी0 बनवाने पर अनुमानित लागत 105000.00 का 50 प्रतिशत् रु0 52500.00 का अनुदान कृषक के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से दिया जा रहा है।
उक्त आकार (22×20×3) मी0 का तालाब बनवाने हेतु 35×37 मीटर जमीन की आवश्यकता होती है। इस योजना का लाभ पाने हेतु विभाग द्वारा आन लाइन बुकिंग कराई जा रही है, इस योजना में बुकिंग हेतु किसान भाईयों को पारदर्शी किसान सेवा योजना की पोर्टल बेबसाइट पर जाकर खेत तालाब हेतु आन लाइन टोकन बुक किया जाता है, इसके बाद टोकन कन्फर्म होने पर टोकन निकालते हुये 1000.00 रु0 की टोकन मनी यूनियन बैंक की यू0पी0 एग्रो शाखा में जमा करनी होती है। टोकन मनी जमा होने की पुष्टि आन लाइन बैंक से प्राप्त होने के बाद आगामी 15 दिन के अन्दर किसान को अपने निर्धारित खेत जिसमें तालाब खुदवाना है उसकी खतौनी, खेत का फोटो तथा निर्धारित घोषणा पत्र पोर्टल पर अपलोड कराना होता है,इसके बाद अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण के बाद उपयुक्त पाये जाने पर किसान को तालाब बनवाये जाने की सूचना एस0एम0एस0 के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल पर भेजी जाती है। साथ ही पोर्टल पर भी प्रदर्शित होती है।इसके बाद 30 दिन के अन्दर किसान को खेत तालाब तकनीकी कार्मिकों के निर्देशानुसार बनवाना होता है। इसके बाद मापन एवं सत्यापन के उपरान्त 3 किस्तों में अनुदान की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधे किसान के खाते में भेजी जाती है।
इस योजना के तहत जनपद में कुल 25 तालाब(सामान्य जाति के 20 एवं अनुसूचित जाति के 05) तालाब का लक्ष्य प्राप्त है जिसके सापेक्ष अभी तक कुल 04 किसान पात्र पाये गये है,जिसप्रकार अभी 16 सामान्य एवं 05 अनुसूचित जाति का लंक्ष्य शेष है। किसान भाइयों को अवगत कराना है कि इस योजना के अन्तर्गत खेत में तालाब बनवाने पर ही लाभ दिया जाता है,तथा उ़द्यान विभाग द्वारा तालाब पर स्प्रिंकलर सेट स्थापित कराया जाता है। पहले से बने तालाब पर अनुदान नहीं दिया जाता है। जो किसान भाई अपने खेत में तालाब बनवाना चाहते है वे यथाशीघ्र आनलाइन बुकिंग कर योजना का लाभ उठायें।
उक्त जानकारी एन0के0त्रिपाठी, भूमि संरक्षण अधिकारी,सिद्धार्थनगर ने अपने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।