सिद्धार्थनगर :- 29/07/2021
आगामी मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत थाना जोगिया उदयपुर में हुई पीस कमेटी की मीटिंग…
News 17 india.in-29/07/2021
============================
डॉ.यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुसरण, सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण और अरुण चंद्र, क्षेत्राधिकारी बांसी के मार्गदर्शन में दिनाँक 29.07.2021 को 17.00 बजे थाना जोगिया उदयपुर प्रांगण में आगामी मोहर्रम त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति समिति की गोष्ठी आहूत की गई। इस गोष्ठी में उपस्थित सभी समुदाय के लोगों ने त्यौहार को वन्धुत्व की भावना और शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के प्रति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व्यक्त किया। गोष्ठी में अपील की गई कि यदि किसी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो निःसंकोच प्रभारी निरीक्षक जोगिया उदयपुर और बीट के अधिकारियों को अवगत करा सकते हैं, लेकिन सभी लोगों का यह कर्तव्य है कि एक दूसरे का परस्पर सम्मान करें, एक दूसरे की भावना का आदर करें, सभी धर्मों को समान रूप से महत्व दें। COVID-2019 की गाइड लाइन का पालन करें और कराएं। त्योहार के संबंध में यदि कोई नवीन निर्देश प्राप्त होता है तो तद्नुसार अवगत कराया जाएगा।