Sat. Jan 4th, 2025

महराजगंज-आलमाइटी कॉलेज बृजमनगंज के छात्र एवम छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में फिर मारी बाजी…

blank

महराजगंज-आलमाइटी कॉलेज बृजमनगंज के छात्र एवम छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में फिर मारी बाजी…

आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज के छात्र – छात्राओं ने विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा 2021 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पूरे जनपद में विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा।इण्टरमीडिएट में मोहम्मद सोहेल खान ने 89.4%(447/500) अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि लक्ष्मी कलवार 89.2% (446/500) द्वितीय स्थान ,जानसी चौधरी 89% (443/500) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में रजनीश कुमार, अन्तिमा चौरसिया तथा आरोही 93.5%(561/600) अंक पाकर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। विनय चौरसिया द्वितीय तथा विवेक कसौधन तृतीय स्थान पर रहे।उक्त सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम, प्रधानाचार्य सुनील कुमार तथा समस्त शिक्षकों ने समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामना दी है।

(महराजगंज ब्यूरो की रिपोर्ट..)

Related Post