सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की अचानक तबीयत खराब हो जाने से मौत
महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी में तैनात होमगार्ड की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण शनिवार अपराह्न 2:00 बजे मौत हो गई।
आपको बता दे कि – पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मधुकरपुर महदेवा निवासी रामचंद्र पुत्र रामप्रताप उम्र 48 वर्ष फरेंदा थाने में बतौर होमगार्ड के पद पर तैनात थे जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी में उनकी ड्यूटी कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में लगी थी । अचानक तबीयत बिगड़ने से दिन के 2:00 बजे मौत हो गई । मौत की खबर पाकर घर के लोग अस्पताल पहुंचे । फरेन्दा थाना प्रभारी गिरजेश उपाध्याय मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले विधिक कार्रवाई की जा रही है।