सिद्धार्थनगर 02 अगस्त 2021
कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु 03 अगस्त को टीकाकरण के महाअभियान से किया जाएगा आच्छादित , सीएमओ संदीप चौधरी…
कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया जाता रहा है। इसी क्रम में दिनांक 03.08.2021 को टीकाकरण का महाअभियान सम्पन्न होगा।
टीकाकरण हेतु सभी स्लाट ओपन कर दिये गये है तथा पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। उक्त तिथि में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पृथक से वैक्सीन, मानव संसाधन आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है जिससे अधिक से अधिक लोगो को टीकाकरण से आच्छादित किया जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चौधरी ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्ति कोविड पोर्टल पर पंजीकरण कर टीकाकरण करा ले जिससे कोविड के प्रभाव, प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।