फरेंदा : मार्ग दुर्घटना में दो की मौत ,दो बुरी तरह से घायल..
News 17 india.in – 02 August 2021
फरेंदा ,महराजगंज नेशनल हाईवे पर लापरवाही की वजह से आए दिन हादसों की खबरें आ रही हैं। इसी कड़ी में फरेंदा सनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को लगभग 5:30 बजे अनियंत्रित ट्रक और टेंपो की भिड़ंत से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई वही दो लोगों की हालत गंभीर बताते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें कि – यह घटना फरेंदा थाना क्षेत्र के बाजारडीह के पास बनकटा की है जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई दो लोग गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 4 लोग टेंपो में सवार होकर गोरखपुर से नौतनवा को जा रहे थे। जिसमें चंद्रशेखर पुत्र विंध्याचल उम्र 40 वर्ष , विद्यावती पत्नी संजय सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी गोरखपुर की मौके पर ही मौत हो गई जब कि अंजलि पुत्री संजय सिंह उम्र 13 वर्ष व प्रिंस पुत्र संजय सिंह उम्र 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के साथ थाना प्रभारी गिरिजेश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा था। सीएचसी बनकटी डॉक्टर अखिलेश सिंह पटेल ने दो को मृत घोषित कर दिए, तथा दो को 108 एंबुलेंस के सहारे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किए। आपको बता दें कि फरेन्दा 108 एंबुलेंस ईएमटी व पायलट की सूझबूझ से बच्चों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।