Sun. Jan 5th, 2025

सिद्धार्थनगर / वर्तमान खरीफ में कृषकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए स्थापित किया गया दूरभाष कंट्रोल रूम….

सिद्धार्थनगर 03 अगस्त 2021

सिद्धार्थनगर / वर्तमान खरीफ में कृषकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए स्थापित किया गया दूरभाष कंट्रोल रूम….

सिद्धार्थनगर – वर्तमान खरीफ में कृषकों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप कृषि निवेश तथा बीज /उर्वरक आदि निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने, कृषि निवेशों की आपूर्ति व वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने तथा कृषकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिला कृषि अधिकारी सिद्धार्थनगर के कार्यालय कक्ष में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 05544-222029 है। कंट्रोल रूम में कृषको से प्राप्त होने वाली समस्याओं को रजिस्टर में सूचीबद्ध करने व उसे रविंद्र नाथ पांडेय, वरिष्ठ सहायक के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु चंद्रभान कनिष्ठ सहायक को नामित किया गया है। रविंद्र नाथ पांडे कंट्रोल रूम के प्रभारी हैं जो कि कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

किसान भाई अपने खाद व बीज से संबंधित समस्याओं को उक्त दूरभाष नंबर अथवा कंट्रोल रूम प्रभारी एवं सहायक के मोबाइल नंबर 9935260276 एवं 9795103920 पर किसी भी राजकीय कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक दर्ज करा सकते हैं।
उक्त जानकारी जिला कृषि अधिकारी सिद्धार्थनगर अपने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Related Post