Sat. Feb 1st, 2025

महराजगंज / फरेन्दा विधायक द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, ग्रामप्रधान व बीडीसी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित..

महराजगंज / फरेन्दा विधायक द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, ग्रामप्रधान व बीडीसी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित..blank blank blank

News 17 india.in-August 03, 2021

महराजगंज जिले के विकास खण्ड फरेन्दा परिसर में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह की नेतृत्व में नवनिर्वाचित जिलापंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विधायक ने नवनिर्वाचित जिलापंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

विधायक ने जनप्रतिनिधियों से गांव की समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही सभी नव- निर्वाचित जिलापंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों को क्षेत्र में समुचित विकास कराने की बात कही।

विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भरोसा दिलाया कि प्रयास करके सरकार से ग्राम सभाओं की निधि में बढ़ोत्तरी की मांग जाएगी, जिससे गांव का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाएं, जिससे दबे-कुचले लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके। कार्यक्रम का संचालन डब्बू सिह ने किया। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत आनंदनगर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल रहे ।

उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेका पांडेय ने किया,समारोह मे वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश निषाद, प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रताप यादव, प्रधान संघ उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य परमानंद उर्फ कबाड़ी बाबा, ग्राम प्रधान रामप्रताप यादव, सर्वदानन्द मिश्र, महेन्द्र कुमार, उमेश गुप्ता, चन्द्रशेखर ,संतराम यादव , अभय कुमार ,लालदेव यादव, जयराम भारती, दिनेश यादव, इद्रजीत , अरविन्द यादव, राजू चौधरी, विनोद गुप्ता, नरेन्द्र यादव, ओमप्रकाश राय, अंबिका, जयप्रकाश प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Post