महराजगंज- बनकटी / लिंक रोड पर जमा गंदा पानी में बेवसी और लाचारी में आने जाने को मजबूर ग्रामीण….
News 17 india.in -August 03, 2021
महराजगज फरेन्दा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनकटी का लिंक रोड हल्के बारिश में जलमग्न हो जाता है, और मजबूरन लोगों को उसी बरसात के गंदे पानी मे घुसकर आने जाने को विवश है। आपको बताते चले की उपरोक्त ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनकटी सहित अन्य कई ग्राम पंचायतों के लिए मुख्य मार्ग से यह लिंक रोड जुडा हुआ है,हल्के बारिश में उस रोड पर पानी का जमावड़ा हो जाता है, जिससे होकर मजबूरी में लोगों को आवागमन करना पड़ता है।
आने जाने वाले ग्रमीणों ने बताया कि सड़क नीचा होने के कारण हम ग्राम वासियों को सडक पर भरे इस गंदे पानी से होकर सभी राहगीरों को गुजरना पड़ता है, जो उनकी बेवसी व मजबूरी है…
लोगों ने बताया कि यह लिंक रोड ग्राम पंचायत सहित बार्डर क्षेत्र के सहित अन्य कई गांवों को जोड़ता है, परंतु पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारियों के रहमोकरम पर उक्त सडक के किनारे नाली नहीं होने से हल्की बारिश में सडक पर जलजमाव हो जाता जिससे विवश होकर लोगों को इसी गंदे भरे हुए दूषित पानी मे आवागमन करना पड़ता है।