सिद्धार्थनगर- दिनाँक 04.08.2021
सिद्धार्थनगर :- 01 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
डॉ0 यशवीर सिहं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत सुरेश रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा राणा महेन्द्र प्रताप सिहं क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व कृष्ण देव सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0 सि0नगर पुलिस टीम द्वारा कृत कार्यवाही –
आज दिनाँक 04/08/2021 को मैं उ0नि0 अजय सिंह मय हमराही का0 राजन सिंह व कां0 धीरेन्द्र यादव के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वस्तु वाहन व्यक्ति एवं तलाश वांछित में जमुआर नाले पर मौजूद थे कि दो व्यक्ति हाथ में झोला लिये हुए पुरानी नौगढ़ से कस्बे की तरफ आता हुआ दिखाई दिये पास आने पर रोका टोका गया तो घबराकर पीछे मुड़कर भागना चाहे तो हमराही कर्मचारियों की मदद से पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम राहुल कुमार व दूसरे ने अपना नाम अनिल चौधरी बताया । राहुल कुमार व अनिल चौधरी के दाहिने हाथो में लिए झोले के संबंध में पूछा गया तो राहुल कुमार व अनिल चौधरी उपरोक्त ने बताया कि झोलो में गांजा है । राहुल कुमार उपरोक्त की जामा तलाशी ली गयी तो राहुल कुमार उपरोक्त के दाहिने में लिए हुए झोले में से काली पन्नी में नाजायज गांजा बरामद हुआ तो राहुल कुमार के पास से बरामद बरामद गांजे का वजन पन्नी सहित 900 ग्राम व अनिल चौधरी से बरामद गाजे का वजन पन्नी सहित 1000 ग्राम पाया गया । कारण गिरफ्तारी बताकर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी /गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 170/2021 व मु0अ0सं0-171/2021 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता……..*
1- राहुल कुमार S/O राजु महतो R/O महराज पुर नया टोला बाजार थाना तेलझारी जनपद साहेबगंज झारखंड ।
2- अनिल चौधरी S/O रूप नारायण चौधरी R/O महराजपुर नया टोला बाजार थाना तेलझारी जनपद साहेबगंज झारखंड ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण ……*
1-उ0नि0 चन्दन कुमार थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2-उ0नि0 अजय सिहं थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- का0 धीरेन्द्र यादव थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- का0 राजन सिहं थाना को0सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर।