Thu. Feb 6th, 2025

थाना ढेबरुआ व एस0एस0बी की संयुक्त टीम द्वारा दो नफर अभियुक्तों को 800 ट्रामाडोल टैबलेट के साथ किया गिरफ्तार…

दिनाँक 11.08.2021
थाना ढेबरुआ/जनपद सिद्धार्थनगर

थाना ढेबरुआ व एस0एस0बी की संयुक्त टीम द्वारा दो नफर अभियुक्तों को 800 ट्रामाडोल टैबलेट के साथ किया गिरफ्तार…

News 17 india.in-11/08/2021

डा0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चंद रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन व दिनेश चन्द चौधरी, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ के मार्ग दर्शन में दिनांक 10.08.2021 को ढेबरूआ पुलिस व SSB टीम द्वारा दो अभियुक्तों को लगभग 800 ट्रामाडोल टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 167/21, 168/21, धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1 सौरव परियार पुत्र गोविंद परियार निवासी मुक्त कामइया गांव पालिका वार्ड नं0 2 थाना भालुभांग जनपद दाँग नेपाल
2 बासुदेव शाह पुत्र देव बहादुर शाह निवासी मुक्त कामइया गांव पालिका वार्ड नं0 2 थाना भालुभांग जनपद दाँग नेपाल

*बरामदगी का विवरण-*
800 ट्रामाडोल टैबलेट अभियुक्तो के कब्जे से बरामद किया गया ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1- दिनेश चन्द चौधरी, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ मय टीम ।
2- उ0नि0 सोनम दोरजे SSB बढ़नी जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Post