Wed. Feb 5th, 2025

सिद्धार्थनगर :- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न शासकीय रोजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत मेगा क्रेडिट कैम्प का हुआ आयोजन .

सिद्धार्थनगर 11 अगस्त 2021

सिद्धार्थनगर :- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न शासकीय रोजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत मेगा क्रेडिट कैम्प का हुआ आयोजन .blank blank blank blank..

विभिन्न शासकीय रोजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि स्वयं सहायता समूह का गठन कर गांवो की महिलाआंे को स्वरोजगार दिया जा रहा है। इससे गांव की महिलाये स्वयं सहायता समूहो से जुड़कर बचत कर रही है। सरकार द्वारा समूहो को विशेष सुविधा दी जा रही है। आज के समय में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओ का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है। डी0सी0एन0आर0एल0एम0 योगेन्द्र लाल भारती, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज तथा लीड बैंक अधिकारी द्वारा विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी। समूह की महिलाओ द्वारा भी स्वयं सहायता समूह से होने वाले आदि के बारे में जानकारी दिया गया।
मेगा क्रेडिट कैम्प के अन्तर्गत विभिन्न शासकीय रोजगारपरक योजनाओंमें जनपद में स्थित 14 बैंको द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 4.95 करोड़, किसान क्रडिट कार्ड में 43.22 करोड़,मुद्रा लोन में 17.01 करोड़, एक जनपद एक उत्पाद में 59.35 लाख, पी0एम0ई0जी0पी0़ में 3.86 करोड़, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 1.59 करोड़, एम0एफ0एम0ई0में 28.22 करोड़ तथा अन्य में 4.65 करोड़ कुल 104.00 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया।
मेगा केरडिट कैम्प आयोजन के अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त सांसद प्रतिनिधि डुमरियागंज एस0पी0अग्रवाल, पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 योगेन्द्र लाल भारती, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, लीड बैंक अधिकारी जीवन चन्द्र आर्या, क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक तथा जनपद के विभिन्न बैंको के शाखा प्रबन्धक तथा समूह की महिलाये एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Related Post