दिनांक 12-08-2021
जनपद सिद्धार्थनगर
प्रभारी निरीक्षक जोगिया उदयपुर द्वारा पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम के बारे में दी गयी जानकारी..
आज दिनाँक 12.08.2021 को 17.00 बजे तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना जोगिया उदयपुर में सभी उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी व आरक्षी गण को साइबर क्राइम के बारे में अवगत कराते हुए, बरती जाने वाली सावधानियों तथा सतर्क रहने हेतु सचेष्ट किया गया और परस्पर अनुभव साझा किये गए ।
दिनांक 03.08.2021 से 62 दिन का अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन द्वारा Cyber Fraud Awareness Programme के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित किया गया है । जिसे YouTube पर Live देखा जा सकता है एवं Zoom वेबिनार के माध्यम से भी प्रतिभाग किया जा सकता है । उक्त प्रोग्राम में आम जन को प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करें ।
Zoom वेबिनार Link– https://us02web.zoom.us/j/82584055860
ID – 82584055860 व Passcode – 522981
YouTube Live Link निम्न है- https://www.youtube.com/c/AdgZoneAgra