Sun. Jan 5th, 2025

महराजगंज के लाल एस पी अजय सहानी को दूसरी बार मिला बीरता पुरस्कार..

महराजगंज के लाल एस पी अजय सहानी को दूसरी बार मिला बीरता पुरस्कार..

जौनपुर :- एसपी अजय साहनी को लगातार दूसरी बार बीरता सम्मान के लिए चुना गया है,भारत के राष्ट्रपति के यह सम्मान उन्हें प्रदान करेंगे। यह सम्मान उन्हें मेरठ में एसएसपी रहते हुए फरवरी में 2 लाख के इनामी बदमाश शक्ति नायडू को एनकाउंटर पर मिल रहा है। फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से 8 करोड़ रुपये की लूट और पुलिस कांस्टेबल को 25 गोलियाँ मारने का आरोप था।

वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अजय कुमार साहनी को रामपुर जेल से फरार आजमगढ़ के डी-9 गैंग के सरगना और 50 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया था,तबसे इनकी पहचान एनकाउंटर स्पेशलिष्ट के रूप में भी है। वर्ष 2016 में जनपद सिद्धार्थनगर जिले में तैनाती के दौरान कुख्यात बावरिया गिरोह के साथ हुई मुड़भेड़ में उनके कई सदस्यों को पकड़ा था,मुड़भेड़ के दौरान एक गोली उनके जैकेट पर भी लगी थी।अजय कुमार साहनी सिद्धार्थनगर के अलावा विजनौर,आजमगढ़,अलीगढ़,बाराबंकी जिले में एसपी राह चुके हैं। वर्ष 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से इनको शौर्य पुरस्कार मिल चुका है। जबकि पूर्व में डीजीपी के स्तर से दिए जाने वाले गोल्ड सिल्वर और प्लेटिनम पुरस्कार ही मिल चुका है।

Related Post