Fri. Jan 10th, 2025

सिद्धार्थनगर :- महिलाओं एवं बच्चियों के प्रति होने वाले अपराधोंकी रोकथाम के लिए बनाई गई महिला मॉनिटरिंग बीट..

दिनांक 18-08-2021 जनपद-सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर :- महिलाओं एवं बच्चियों के प्रति होने वाले अपराधोंकी रोकथाम के लिए बनाई गई महिला मॉनिटरिंग बीट..blank blank blank

News 17 india.in–18/08/2021

जनपद सिद्धार्थनगर में महिलाओं एवं बच्चियों के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं पूर्व में घटित अपराधों में सतत मॉनिटरिंग के लिए महिला कांस्टेबल की कुल 93 महिला बीट बनाई गई हैं l प्रत्येक थाने में क्षेत्रफल के अनुसार 4 से 7 की संख्या में महिला पुलिस बीट बनाई गई हैं, इनमें दो- दो महिला बीट पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है l इनके द्वारा बीट के प्रत्येक गांव में महिला सुरक्षा समिति का गठन कर गांव की 7 से 10 तक महिलाओं को जोड़ा जाएगा जिसमें गांव के प्रत्येक वर्ग का प्रतिनिधित्व हो l महिला बीट पुलिस अधिकारी महिलाओं के प्रति होने वाले छेड़खानी, मारपीट व घरेलू हिंसा जैसे अपराधों पर गांव की महिलाओं के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखेंगी l इसके अतिरिक्त विगत 3 वर्षों में महिलाओं के प्रति जो अपराध घटित हुए हैं उनकी पीड़िताओं से महिला पुलिस अधिकारी मिलकर लगातार फीडबैक लेती रहेंगी कि उनको अब कोई समस्या तो नहीं है l इसी प्रकार गांव में महिलाओं के बीच में शासन द्वारा संचालित हेल्पलाइन 112, 1090, 181, 1098, 1076 के संबंध में महिलाओं को जागरूक करेगी l आज दिनांक 18-08-2021 को समस्त महिला बीट पुलिस अधिकारियों को पुलिस लाइन के सभागार में कार्यशाला करके उनके दायित्वों का बोध कराया गया l

Related Post