सिद्धार्थनगर :- दिनांक 19.08.2021
मिशन शक्ति 03 के अंतर्गत मेगा इन्वेण्ट- रक्षा उत्सव जनपद के सभी थानों पर आयोजित किया गया…
मिशन शक्ति 03 के अंतर्गत मेगा इन्वेण्ट- रक्षा उत्सव आयोजन (बच्चों तथा महिलाओ को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव) सम्बन्धी कार्यक्रम जनपद के समस्त थानों पर आयोजित किया गया ।
डॉ यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं श्री सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण में जनपद के थाना (इटवा, शोहरतगढ़,खेसरहा,मोहाना,कपिलवस्तु,उसका बाजार, बांसी, गोल्हौरा,लोटन, पथरा बाजार, ढेबरूआ व मिश्रौलिया) पर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मिशन शक्ति 03 के अंतर्गत मेगा इन्वेण्ट- रक्षा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं बालिकाओं व बच्चों मिशन शक्ति 03 के अंतर्गत मेगा इन्वेण्ट- रक्षा उत्सव के अन्तर्गत रक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महिला सम्बन्धित अधिकारों एवं सरकार द्वारा चलाए गए महिला सुरक्षा सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी दि गई । उक्त कार्यक्रम में महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा डेमोस्ट्रेशन प्रस्तुत कर महिलाओं को साइबर अपराध एवं घरेलू हिन्सा आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नं0- 112,181,1076,1090,108 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थानो पर नियुक्त महिला बीट अधिकारियों का परिचय कराया गया तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिला पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क करने हेतु बताया गया ।