भाई बहन का पबित्र त्यौहार रक्षा बंधन से जुड़ी कुछ विशेष जानकारी…
News 17 india.in-20/08/2021
भाई बहन का पबित्र त्योहार के विषय में हम सभी को जरुर जानना चहिये इसलिए आज हमने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को रक्षा बंधन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाये. जिससे आप लोगों को भी भारत के इस महान पबित्र पर्व के बारे में पता चले,और साथ में रक्षा बंधन कैसे मनाया जाता है इसकी भी जानकारी आपको मिल सके. रक्षा बंधन का पर्व दो शब्दों के मिलने से बना हुआ है, “रक्षा” और “बंधन“. संस्कृत भाषा के अनुसार, इस पर्व का मतलब होता है की “एक ऐसा बंधन जो भाई और बहन दोनों की रक्षा प्रदान करता हो”. यहाँ पर “रक्षा” का मतलब रक्षा प्रदान करना और “बंधन” का मतलब होता है एक गांठ, एक डोर जो की एक दूसरे मतलब भाई और बहन दोनों की रक्षा प्रदान करे, आपको बता दें कि यह दोनों ही शब्द मिलकर एक भाई-बहन का प्रतिक होते हैं. यहाँ ये प्रतिक केवल खून के रिश्ते को ही नहीं समझाता बल्कि ये एक पवित्र रिश्ते को जताता है. यह त्यौहार भाई और बहन दोनों को खुशी प्रदान करने वाला होता है, वहीँ यह पर्व भाइयों को ये याद दिलाता है की उन्हें अपने बहनों की हमेशा रक्षा करनी है. अब ये सवाल की रक्षा बंधन हम क्यूँ मानते हैं आप में से बहुतों के मन में जरुर होगा. तो इसका जवाब है की यह त्यौहार असल में इसलिए मनाया जाता है क्यूंकि ये एक भाई का अपने बहन के प्रति कर्तव्य को जाहिर करता है. वहीँ इसे केवल सगे भाई बहन ही नहीं बल्कि कोई भी स्त्री और पुरुष जो की इस पर्व की मर्यादा को समझते है वो इसका पालन कर सकते हैं. इस मौके पर, एक बहन अपने भाई के कलाई में राखी बांधती है. वहीँ वो भगवान से ये मांगती है की उसका भाई हमेशा खुश रहे और स्वस्थ रहे. वहीँ भाई भी अपने बहन को बदले में कोई तोहफा प्रदान करता है, और ये प्रतिज्ञा करता है की कोई भी विपत्ति आ जाये वो अपने बहन की रक्षा हमेशा हर हालत में करेगा, साथ में वो भी भगवान से अपने बहन की लम्बी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना करता है. वही इस त्यौहार का पालन कोई भी कर सकता है फिर चाहे वो सगे भाई बहन हो या न हो. अब शायद आपको समझ में आ ही गया होगा की रक्षा बंधन क्यूँ मनाया जाता है,रक्षा बंधन-राखी का त्यौहार पुरे भारतवर्ष में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह एक ऐसा त्यौहार है जिसमें क्या धनी क्या गरीब सभी लोग इसे मनाते हैं…..
News 17 india editer in chif vijay kumar mishra.