सिद्धार्थनगर 21 अगस्त 2021
सिद्धार्थनगर :- जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा संबंधित विभागों को बाढ़ से प्रभावित गांव में राहत सामग्री वितरण सुनिश्चित कराने के दिये आदेश……
News 17 india editer in chif vijay kumar mishra.. 22 august 2021
जनपद में बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में राहत सामग्री के वितरण व प्रभावित ग्रामों में अब तक सम्बन्धित विभागों द्वारा की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ओजस्वी राज की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग कल दिनांक 22 अगस्त 2021 को मोबाइल वाहन द्वारा मेडिकल टीम भेजकर बाढ़ प्रभावित ग्रामों में क्लोरीन की गोली, ओ0आर0एस0 का पैकेट आदि का वितरण सुनिश्चित करायें।
इसके साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि गौशालाओं में जहां पानी भर गया है वहां के पशुओं को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाकर पर्याप्त मात्रा में भूसा/चारा की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। अभी तक जनपद में बाढ़ की स्थिति सामान्य है। नदियों के सभी बंधे सुरक्षित हैं। जनपद में एन0डी0आर0एफ0 व पी0ए0सी0 प्लाटून की टीमें सक्रिय हैं।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि नदियों में बड़ी नावों को लगायें, छोटी नांवे नहीं चलेंगी। बाढ़ कन्ट्रोल रूम में लगी ड्यिूटी के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों की कोई समस्या आती है उसे रजिस्टर में अंकन करेंगे तथा उसकी समस्या के निराकरण कराने के लिए जानकारी उच्च अधिकारियों को भी देंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में बाढ़ प्रभावित ग्रामों की स्थिति तहसील नौगढ़ में- 20, तहसील डुमरियागंज में- 67, तहसील इटवा में- 06, तहसील शोहरतगढ़ में-05 तथा तहसील बांसी में- 03 कुल 101 ग्राम प्रभावित हैं। सभी बाढ़ प्रभावित ग्रामों में उपजिलाधिकारी/तहसीलदार राहत सामग्री का वितरण करा दें।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों का आकलन कर मुआवजा/मरम्मत की धनराशि मांग कर लिया जाये जिससे भारत सरकार से धनराशि मांग की जा सके।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सन्त कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र, अधि0 अभि0 विद्युत सिद्धार्थनगर, अधि0 अभि0 ड्रेनेज खण्ड, अधि0 अभि0 सिंचाई निर्माण खण्ड, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।