Wed. Jan 15th, 2025

कुँए के अंदर गिर गई गौ माता को जान जोखिम में डालकर गाँव के लोगो ने बचाया

*ब्रेकिंग अपडेट जोगिया उदयपुर*
*दिनांक 30-05-020*

आज सुबह करीब 8am के लगभग ग्राम सभा पोखरभिटवा ब्लॉक जोगिया उदयपुर निवासी झगरू यादव की गाय कुँए के अंदर गिर गई। गाँव वालो को मालूम पड़ते ही तुरंत रस्सा एवम साथ में बड़ा पत्थर बाध कर जिस व्यक्ति की गाय कुँए में गिरी थी। उसके पुत्र मनोज को कुँए के अंदर रस्सा के सहारे धीरे धीरे उतारा गया। कुँए के अंदर उतरा हुआ व्यक्ति गाय को मजबूती से बाँध कर बाहर आया उसके बाद में गाय को रस्सा के सहारे धीरे धीरे खींचकर बाहर निकाला गाँव के लोगों ने। लेकिन इस हादसे में गाय की एक सींग टूट गई। गाय को बचाने के लिए संजय भारती, गुरुप्रसाद यादव,महेंद्र यादव,लोलई भारती, संदीप मिश्र,सोनू मिश्र,के साथ तमाम गाव के लोग ने मदद करके उसे बचाया।इस कार्य के लिए गाँव वालो के लोगो की जितनी सराहना की जाये कम होगा।
उसके बाद तुरंत पशु विभाग के डॉ0 नीलेश को गौ रक्षक दल के बस्ती मंडल के संयोजक विजय कुमार मिश्र ने फोन किया। तुरंत डॉ नीलेश मौके पर पहुंचकर गौ माता का उपचार शुरू किया।सर्वप्रथम उन्होंने गाय के घाव को स्वच्छ पानी से धोकर लटका हुआ सींग का ख़राब भाग को काटकर ड्रेसिंग पट्टी करकर इंजेक्शन लगाकर उसे दुरुस्त किया। गाय अब स्वस्थ है।
इसके लिए डॉ नीलेश का गांव के लोग भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे है।blank blank

Related Post