Wed. Jan 15th, 2025

सिद्धार्थनगर :- बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा देने हेतु सीएमओ संदीप चौधरी ने 14 स्वास्थ्य टीमो का किया गठन..

blank blank blankसिद्धार्थनगर :- बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा देने हेतु सीएमओ संदीप चौधरी ने 14 स्वास्थ्य टीमो का किया गठन..

blank

News 17 india editer in chif vijay kumar mishra-23/08/2021

सिद्धार्थनगर जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा देने हेतु 14 टीमों का गठन किया गया है। आवश्यकतानुसार प्रतिदिन टीमें गांवों में पहुंचकर रोगियों की जांच और उपचार करेंगी। टीम में चिकित्सक, फार्मासिस्ट और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि जोगिया ब्लाक में दो टीम गठित किया गया। एक में चिकित्सक डॉ. अरुण प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट शैलेंद्र कुमार भाष्कर, दो में डॉ. अंकित सिंह, पवन ओझा, एलटी अशोक मिश्रा, उसका बाजार ब्लाक में भी दो टीम गठित है। इनमें चिकित्सक डॉ. बृजेश चंद्रा, फार्मासिस्ट डीपी श्रीवास्तव, डॉ. चंदन श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट सीपी चौधरी, नौगढ़ ब्लाक के लिए एक टीम, जिसमें डॉ. अंबिका राय, फार्मासिस्ट पूनम, खुनियांव में डॉ. रजनीश पाठक, फार्मासिस्ट प्रदीप उपाध्याय, इटवा ब्लाक के एक टीम में चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार, फार्मासिस्ट रवि चौधरी, दूसरे में डॉ. मेहताब आलम, विजय सिंह, तीसरे में डॉ. नासिर हुसेन, गणेश दुबे, भनवापुर में डॉ. वीके सिंह, वरुण कुमार साहनी, डुमरियागंज में डॉ. विकास चौधरी, घनश्याम, बांसी में डॉ. महेंद्र पटेल, अमित त्रिपाठी, शोहरतगढ़ में डॉ. पंकज, राजेश, बढ़नी में डॉ. ‌आरके प्रसाद, सत्येंद्र चौरसिया शामिल किए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि आवश्यकतानुसार टीमें बाढ़ग्रस्त गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों के सेहत की जांच करेंगी और जरूरत पड़ने पर दवाएं उपलब्ध कराएंगी।
…………..
पहले दिन 51 गांवों में लगे शिविर
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन 51 गांवों में टीमें पहुंची। जहां जांच पड़ताल के बाद दवाएं उपलब्ध कराई। जोगिया, उसका बाजार के सात-सात, नौगढ़ के चार, खुनियांव के तीन, इटवा के 12, भनवापुर, डुमरियागंज, बढ़नी में चार-चार, बांसी और शोहरतगढ़ में तीन-तीन गांव शामिल थे।

प्रेस विज्ञप्ति :- सीएमओ सिद्धार्थनगर संदीप चौधरी द्वारा निःशुल्क समाचार प्रकाशन हेतु जारी…..

Related Post