Tue. Feb 4th, 2025

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर उ0प्र0 प्रशि0 अनु0संस्थान के सयुंक्त तत्वाधान में कार्यक्रम को ज़ूम व चैट के माध्यम से प्रतिभाग किया- जयशंकर मिश्र

सिद्धार्थनगर-28/08/2021

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर उ0प्र0 प्रशि0 अनु0संस्थान के सयुंक्त तत्वाधान में कार्यक्रम को ज़ूम व चैट के माध्यम से प्रतिभाग किया- जयशंकर मिश्र

सिद्धार्थनगर में आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायिक प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान उ0प्र0 के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम को जूम व चैट के माध्यम से वर्चुअल रुप से प्रतिभाग किया। जिसमें हाईकोर्ट इलाहाबाद व लखनऊ बेंच के मा0 न्यायमूर्तिगणो का मार्गदर्शन स्थायी लोक अदालत के सम्बन्ध में विस्तृत रुप प्राप्त हुआ !

**************************************
दिनांक 28 अगस्त 2021 के वर्चुअल मीटिंग में नंबर (1) किशोरों से संदर्भित सत्र में जयशंकर प्रसाद मिश्र पूर्व अध्यक्ष किशोर कल्याण बोर्ड कोर्ट सिद्धार्थनगर ने कहा जनपद सिद्धार्थनगर में राजकीय बालक गृह एवं राजकीय बालिका गृह नहीं है जनपद सिद्धार्थनगर राष्ट्र नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है 68 किलोमीटर ओपन बॉर्डर है बिना पासपोर्ट व बीजा के विदेशी नागरिक भी पकड़े जाते हैं।

वर्ष 2019 में तिब्बती चाइनीस नागरिक कैरिंग दम बा परिवार सहित पकड़ा गया था.उस विदेशी के साथ मे 13 वर्ष का उसका एक लड़का एवं 11 वर्ष की उसकी लड़की थी. 6 वर्ष का उसका एक और लड़का था। जेल मैनुअल के अनुसार लड़का हो या लड़की जेल में नहीं रखे जा सकते। जनपद सिद्धार्थनगर से 80 किलोमीटर दूर जनपद बस्ती में राजकीय बालक गृह एवीएन (AVN) 270 किलोमीटर दूर जनपद बाराबंकी में राजकीय बालिका गृह है। संदर्भित केस में परिस्थितियां बहुत ही विकट थी विदेशी नागरिक के लिए विधि भाषा व्यावहारिक पक्ष का सर्वथा अभाव था.ऐसी दशा में समय परिस्थितियां भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर से विनम्र अनुरोध करने पर उन्होंने जेल अधीक्षक सिद्धार्थनगर को आदेश किए कि तिब्बती चाइनीज विदेशी नागरिक कैरंग दम बा को परिवार सहित जिला कारागार सिद्धार्थनगर में ही निरुद्ध किया जाए। इस प्रकार की विकट समस्या निस्तारण के लिए एक मात्र उपाय है जनपद सिद्धार्थनगर में राजकीय बालक गृह एवं राजकीय बालिका गृह की स्थापना अवश्य की जाए जो न्याय हित में आवश्यक है।

नंबर दो विधि एवं न्याय मंत्रालय न्याय विभाग भारत सरकार ने अधिसूचना दिनांक 22 दिसंबर 2020 को स्थाई लोक अदालत के सदस्यों का मानदेय 1500 रुपया प्रतिदिन के स्थान पर ₹2000 प्रतिदिन किया गया है कुछ राज्यों ने अपने यहां लागू कर दिया है परंतु उत्तर प्रदेश शासन ने अपनी यहाँ नहीं लागू किया है।जयशंकर मिश्र ने अति विनम्र अनुरोध किया है कि विधि एवं न्याय मंत्रालय उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा भी उक्त सूचना दिनांक 22 दिसंबर 2020 का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु यथोचित कार्रवाई किया जाए… जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थाई लोक अदालत सिद्धार्थनगर

न0 3 दिनाँक 28 अगस्त 2021 को लखनऊ में नालसा द्वारा प्रायोजित एवं सालसा द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा बहुत सी जानकारियां विद्वान वक्ताओं द्वारा दी गई। उक्त कार्यक्रम के प्रायोजक एवं आयोजक के प्रति हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं..

जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थाई लोक अदालत सिद्धार्थनगर

Related Post