थाना कोतवाली बांसी/सिद्धार्थनगर
दिनाँक-29/08/2021
सिद्धार्थनगर-थाना कोतवाली बांसी व एसओजी टीम द्वारा दो अंतर्जनपदीय वाहन चोरों से 9 मोटर साइकिल व एक असलहा मय जिन्दा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार..
थाना कोतवाली बासी व SOG टीम जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा दो अन्तरजनपदीय वाहन चोरो से 9 मोटर साइकिल , एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। पिछले एक सप्ताह में कस्बा बांसी से तीन मोटर साइकिलो की चोरी होने के कारण SHO बांसी व उनकी टीम वाहन चोरो की तलाश मे निरन्तर सक्रिय थी ।
डा0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन मे व सुरेश चन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक व अरूण चन्द क्षेत्राधिकारी बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण मे छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी सिद्धार्थनगर व SOG टीम प्रभारी जीवन त्रिपाठी मय हमराही कर्मचारीगण के आज दिनांक 29.08.2021 को मु0अ0सं0 210/2021, 211/2021, 212/2021 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर से सम्बन्धित वाहन चोर की तलाश में वांछित अपराधियो के पतारसी व सुरागरसी के क्रम मे क्षेत्र मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की मिठवल रोड से एक व्यक्ति चोरी के वाहन के साथ आने वाला है । इस सूचना पर SHO मय SOG टीम के द्वारा साथ मिठवल रोड पर समय करीब 07.30 बजे सुबह संदिग्ध व्यक्ति को घेर कर पकङ लिया गया । जिससे मु0अ0सं0 210/2021 से सम्बन्धित चोरी गयी मोटर साइकिल हीरो HF डिलक्स बरामद हुयी । तलाशी में उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । पूछताछ में उसने अपना नाम अरुण पासवान पुत्र जयराम निवासी देवधरिया थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर बताया । कङाई से पूछताछ में अभियुक्त की निशान देही पर रशीद पुत्र रजमुल निवासी भतीजवापुर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से एक अदद मोटर साइकिल व चोरी की अऩ्य 7 मोटर साइकिले बरामद हुयी । इस प्रकार कुल नौ मोटर साइकिले बरामद की गयी । जिनमें से तीन मोटर साइकिले कोतवाली बांसी में पंजीकृत अभियोगो से सम्बन्धित है । तथा छः मोटर साइकिलो के बारे में जानकारी की जा रही है । पुलिस पूछताछ –
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त अरुण पासवान उपरोक्त ने बताया कि मैं वाहन मैकेनिक मिस्त्री का काम पहले मिठवल बाजार मे करता था।
वर्तमान समय में आजमगढ बिन्द्रा बाजार में मोटर मैकेनिक का कार्य करता हूँ । मोटर साइकिल चुराकर उसका पार्ट व कभी कभी चोरी की मोटर साइकिल का नम्बर प्लेट बदलकर बेचने का कार्य करता हूँ ।
*नाम पता अभियुक्तगण-*
01. अरुण पासवान पुत्र जयराम निवासी देवधरिया थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
02. रशीद पुत्र रजमुल निवासी भतीजवापुर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 210/2021 धारा 379 IPC थाना को0बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
मु0अ0सं0 211/2021 धारा 379 IPC थाना को0 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
मु0अ0सं0 212/2021 धारा 379 IPC थाना को0 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
मु0अ0सं0 213/2021 धारा 41/411, 420,467,468,471 ipc थाना को0 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
मु0अ0सं0 214/2021 धारा 3/25 ARMS ACT थाना को0 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
*बरामदगी का विवरण-*
चोरी की नौ मोटरसाईकिल ( जिसमें से तीन मु0अ0सं0 210/2021, 211/2021, 212/2021 थाना को0 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर से सम्बन्धित है तथा अन्य छः के बारे में जानकारी की जा रही है ।
एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले पुलिस टीम का विवरण-*
छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बासी जनपद सिद्धार्थनगर
नि0 देवनन्दन उपाध्याय थाना को0 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
उ0नि0 जीवन त्रिपाठी SOG प्रभारी जनपद सिद्धार्थनगर
उ0नि0 रामप्रकाश चन्द थाना को0 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
हे0का0 मधुसुदन यादव थाना को0 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
हे0का0 उपेन्द्र प्रजापति थाना को0 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
का0 सुनील कुमार मौर्या थाना को0 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
का0 नौमी नाथ यादव थाना को0 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
का0 अखिलेश यादव थाना को0 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
हे0का0 राजीव कुमार शुक्ला SOG टीम सिद्धार्थनगर
हे0का0 रमेश यादव SOG टीम सिद्धार्थनगर
का0 विरेन्द्र त्रिपाठी SOG टीम सिद्धार्थनगर
का0 पवन तिवारी SOG टीम सिद्धार्थनगर
का0 अवनीश सिंह SOG टीम सिद्धार्थनगर
का0 मृत्युंजय कुशवाहा SOG टीम सिद्धार्थनगर