Sat. Jan 4th, 2025

महराजगंज – एनडीआरएफ टीम कमांडर डी. पी. चंद्रा के नेतृत्व में बिना समय गवाएं बाढ़ में फंसे 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

महराजगंज – एनडीआरएफ टीम कमांडर डी. पी. चंद्रा के नेतृत्व में बिना समय गवाएं बाढ़ में फंसे 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालाblank

महाराजगंज 31 अगस्त 2021

न्यूज़17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..

महराजगंज में बाढ़ के दौरान एनडीआरफ द्वारा जनपद में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। आज नौतनवा एसडीएम राम सजीवन मौर्य द्वारा लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अमहवा गांव में 6 लोगों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिलने पर ,जनपद में तैनात एनडीआरएफ टीम, टीम कमांडर डी. पी. चंद्रा के नेतृत्व में बिना समय गवाएं मौके पर पहुंच गयी।

एसडीएम नौतनवां मौके पर पहले से उपस्थित थे। एनडीआरएफ टीम द्वारा एसडीएम से आवश्यक सूचना प्राप्त करने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और बाढ़ में फंसे हुए 6 लोगों को बाहर निकाला गया।

एसडीएम नौतनवां द्वारा बचाये गए लोगों से बातचीत करने के उपरांत उन्हें प्रशासन द्वारा निर्धारित आश्रय स्थल के लिए रवाना किया गया.बाढ़ से बचाये गए लोगों ने एनडीआरफ टीम का धन्यवाद किया और एसडीएम नौतनवा द्वारा भी बचाव दल की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Related Post