लखनऊ 31अगस्त’ 2021
लखनऊ – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर “कुछ बात कुछ जज्बात” के मंच से वर्चुअल काव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन / गोकुल में बजत बा बधइया, आज जन्म लीन्हों है मोरे कन्हैया
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर “कुछ बात कुछ जज्बात” के मंच से एक ऑन लाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन स्ट्रीम यार्ड पर किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रसिद्ध छंदकार उमेश प्रकाश “उमेश” द्वारा की गयी ।
सबसे पहले मां सरस्वती की वाणी वन्दना निशा सिंह “नवल” द्वारा की गयी । कार्यक्रम का सफल संचालन गीतकार अल्का अस्थाना “अमृतमयी” द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए संस्था के संस्थापक संजय निराला जी ने अपने भावों से भरे हुए दोहों से कार्यक्रम में उत्सुकता पैदा कर दी ।
उसके बाद अलका अस्थाना “अमृतमयी” ने जन्माष्टमी पर एक गीत सुनाया – गोकुल में बजत बधइया, जन्म लियो है कन्हैया। कवयित्री निशा सिंह “नवल” ने गजल सुनायी – कसम खाई यहां मैंने सभी को है जगाने की, सुनहरे ख्वाब आंखों में पिरोने की सजाने की । अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष उमेश प्रकाश “उमेश” ने वर्षा गीत से सभी का मन मोह लिया।
धन्यवाद ज्ञापन संजय निराला द्वारा किया ।
*प्रकाशनार्थ- प्रेस विज्ञप्ति* पण्डित बेअदब लखनवी
( मीडिया प्रभारी)