Thu. Jan 30th, 2025

सिद्धार्थनगर – एनडीआरएफ टीम ने जिला प्रशासन के साथ रैकी कर राप्ती नदी के समीपवर्ती गांवो व तटबन्धो का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर – 01/09/2021

सिद्धार्थनगर – एनडीआरएफ टीम ने जिला प्रशासन के साथ रैकी कर राप्ती नदी के समीपवर्ती गांवो व तटबन्धो का किया निरीक्षण

blank

न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा

जनपद सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी महोदय दीपक मीणा के पहल पर एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. जिसके अंतर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में तैनात एनडीआरएफ टीम ने जिले के प्रत्येक तहसील के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लेना शुरू कर दिया है,

इसी के क्रम में आज दिनांक 01/09/2021 जिला प्रशासन व एन डी आर एफ टीम ने बोट द्वारा तहसील नौगढ़ में राप्ती नदी एवं बूढ़ी राप्ती नदी के समीपवर्ती गांवों अजगरा , लाऊखाई, ताल बगहिया, गायघाट, धुशवा, तालनटवा, बैरवा, रीवाननकर, अमरिया, संगलदीप, भुविघाट, शकारपार इत्यादि गांवों का भ्रमण किया एवं वहाँ की वर्तमान में बाढ़ की स्तिथि का जायजा लिया।

रैकी के दौरान बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं एन डी आर एफ के टीम द्वारा गांव के लोगों से बातचीत करके वहां की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, एवं बाढ़ से होने वाले सम्भावित खतरों व समस्याओं के बारे में उन्हें आवश्यक जानकारियाँ दी गईं।

इस दौरान एनडीआरएफ टीम के साथ तहसीलदार सदर, सलाहकार जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, क्षेत्रीय लेखपाल व अन्य प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Post