सिद्धार्थ नगर 1 सितंबर 2021
सिद्धार्थनगर – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में लम्बित वादो को शीघ्र निस्तारित किए जाने को लेकर विशेष बैठक का किया गया आयोजन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक
सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, के निर्देशानुसार आज दिनांक 01-09-2021 को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 11-09-2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के तत्वाधान में जनपद सिद्धार्थनगर में लम्बित वादो को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रमणि, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विनोद राय, जिलापूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, बन्दोबस्त अधिकारी मेघवरण, श्रम प्रवर्तन अधिकारी लीलाधर, सिचाई निर्माण खण्ड राकेश कुमार सिंह, ड्रेनेज खण्ड अधिकारी रामकिरन मेहरा, डी0आई0ओ0 (एन0आई0सी0)नसीम अहमद, जिला वन अधिकारी चन्द्रेश्वर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष कुमार शुक्ल, नगरपालिका शैलेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक सेवायोजन हरिश्चन्द्र, वाणिज्यिक कर ब्रजेश मिश्रा, खनन निरीक्षक नरेश कुमार महतो, एसोशिएट लीड बैंक आफिस रितेश कुमार, लेखाकार यूनियन बैंक प्रदीप कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, एवं क्षेत्राधिकारी बांसी अरूण चन्द्र उपस्थित रहे। साथ ही साथ जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर श्री प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में दिनांक
10.07.2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अमूल्य सहयोग प्रदान करने पर सीताराम गुप्ता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सिद्धार्थनगर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
सिद्धार्थनगर प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा बैठक में दिनांक 11-09-2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलो को निस्तारित किये जाने पर बल दिया गया एवं उपस्थित अधिकारीगण से विचार विमर्श किया गया।
यह जानकारी श्री चन्द्रमणि, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा दी गयी।