सिद्धार्थनगर – दिनांक 02.09.2021
एनडीआरएफ टीम द्वारा विकास खण्ड बांसी में फ्रंट लाइन वर्कर का बाढ़ से पूर्व की तैयारीयों के बारे में दिया गया प्रशिक्षण
न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा
जनपद सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश के क्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 02.09.2021 को विकास खण्ड बांसी सभागार में “फ्रंट लाइन वर्कर का बाढ़ से पूर्व की तैयारी व प्रतिक्रिया विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम” कार्यालय विकास खण्ड बांसी में सुशील कुमार पांडेय खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में जिला आपदा प्रबन्ध प्रधिकरण एवं एन. डी. आर.एफ. बटालियन द्वारा गंभीर चोट, रोड एक्सीडेंट के दौरान उपलब्ध विभिन्न स्थानीय (लोकल) संसाधनों से स्ट्रैचर तैयार करना, सर्पदंश, भूकंप व बाढ़ से बचाव व निपटने के विभिन्न तरीको के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जय प्रकाश राय, ए.डी.ओ.-पंचायत, अनुपम शेखर तिवारी सलाहकार आपदा प्रबंधन, श्री राजेश कुमार, उप निरीक्षक एन. डी. आर.एफ, राजस्व निरिक्षक, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, प्रधान, रोजगार सेवक, एवं खण्ड विकास स्तर के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।