सिद्धार्थनगर 02 सिंतबर 2021
सिद्धार्थनगर-जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में लम्बित वादो को निस्तारित किए जाने हेतु विशेष बैठक का किया गया आयोजन
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
न्यूज़17 इंडिया एडीटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, के निर्देशानुसार आज दिनांक 02-09-2021 को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 11-09-2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के तत्वाधान में जनपद सिद्धार्थनगर में लम्बित वादो को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री चन्द्रमणि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य के रूप में सम्मिलित जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, यातायात उपनिरीक्षक
अमरीश कुमार, प्रतिनिधि जिला गन्ना अधिकारी रवि प्रताप त्रिपाठी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी तन्मय पाण्डेय, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक वकील वर्मा, एवं जिला उद्यान अधिकारी एन0 एल0 वर्मा उपस्थित रहे। साथ ही साथ जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में दिनांक 10.07.2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अमूल्य सहयोग प्रदान करने पर सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
सिद्धार्थनगर प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा बैठक में दिनांक 11-09-2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलो को निस्तारित किये जाने पर बल दिया गया एवं उपस्थित अधिकारीगण से विचार विमर्श किया गया।
यह जानकारी चन्द्रमणि, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा दी गयी।